कभी - कभी कुछ चेहरे जीने का सबक दे जाते हैं........
कभी - कभी कुछ चेहरे एक नयी शुरुआत का हौसला दे जाते हैं....
कभी - कभी कुछ चेहरे जीवन को नए सिरे से जीने का इशारा कर जाते हैं .....
कभी - कभी कुछ चेहरे मर चुके अहसासों में हलचल मचा जाते हैं .....
कभी - कभी कुछ चेहरे फिर से जीने का अरमान जगा जाते हैं .......
उन चेहरों का न तो नाम होता हैं न पता होता है बस अपनापन का एहसास जगा जाते हैं ....
वो चेहरा ......
मानो प्यार की मूरत, एहसासों का समंदर, जज्बा-ए-इश्क़,
जाते -जाते कुछ यूं इशारा कर गया,
मानो मेरा सारा ग़म ले गया,
चेहरे पे हमेशा के लिए मुस्कराहट छोड़ गया ......
वो कौन है ? कैसा हैं ?
मेरी कल्पना में उस चेहरे से सवाल जारी हैं ......
उससे मिलन के एहसास जारी हैं ........
उसकी तलाश जारी हैं .............!
कभी - कभी कुछ चेहरे एक नयी शुरुआत का हौसला दे जाते हैं....
कभी - कभी कुछ चेहरे जीवन को नए सिरे से जीने का इशारा कर जाते हैं .....
कभी - कभी कुछ चेहरे मर चुके अहसासों में हलचल मचा जाते हैं .....
कभी - कभी कुछ चेहरे फिर से जीने का अरमान जगा जाते हैं .......
उन चेहरों का न तो नाम होता हैं न पता होता है बस अपनापन का एहसास जगा जाते हैं ....
वो चेहरा ......
मानो प्यार की मूरत, एहसासों का समंदर, जज्बा-ए-इश्क़,
जाते -जाते कुछ यूं इशारा कर गया,
मानो मेरा सारा ग़म ले गया,
चेहरे पे हमेशा के लिए मुस्कराहट छोड़ गया ......
वो कौन है ? कैसा हैं ?
मेरी कल्पना में उस चेहरे से सवाल जारी हैं ......
उससे मिलन के एहसास जारी हैं ........
उसकी तलाश जारी हैं .............!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें